|
ABBS की अध्यक्षा शिखा जी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए |
महाशिवरात्रि पर्व पर कई घंटों की चैट पर मशक्कत के बाद यह तय हुआ कि हिन्दी चिट्ठाकारी के विकास के लिए एक अखिल ब्रह्माण्ड स्तरीय संगठन की निहायत ही आवश्यकता है। चैटाधिकारियों ने सर्व सम्मति लंदन की यशस्वी चिट्ठाकार शिखा वार्श्नेय को अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ की धुंरधर बज्जकार एवं चिट्ठाकार इंदू पुरी को सचिव चुना। शीघ्र ही समस्त कार्यकारिणी की सूची प्रकाशित की जाएगी।
|
ABBS की सचिव इंदू पुरी चित्तौड़ से |
अखिल ब्रह्माण्ड ब्लॉगर संगठन के माध्यम से हिन्दी ब्लॉगिंग के विकास के लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा।
अब हिन्दी ब्लॉगिंग का पथ प्रशस्त हो गया और इसके विकास में हमें कोई संदेह नहीं रहा.
ReplyDeleteशिखा वार्श्नेय ABBS की अध्यक्ष एवं इंदू पुरी सचिव निर्वाचित होने पर बधाई.....असीम शुभकामनाएं
ReplyDeleteबताया जाता है कि मंगल ग्रह से भी कुछ सिग्नल मिल रहे हैं, इस खबर पर बधाई संदेश तो नहीं.
ReplyDeleteहम एलियन्स का भी ध्यान रखा जाय.... इधर धरती वालों का वर्चस्व ज़्यादा बढ़ गया है
ReplyDeleteजय हिन्दी ...जय भारत
ReplyDeleteबधाइयाँ बधाइयाँ... "मंगल" कामनाएँ
ReplyDeleteहिन्दी ब्लॉगिंग की विकास दिशा में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।
ReplyDeleteशिखा जी एवं इंदु जी शुभकामनाएं एवं बधाई।
जो कोई तोकों काँटा बोवे ताहि बोउ तू भाला
ReplyDeleteवो भी साला क्या समझेग पड़ा किसी से पाला
बोलो हई रे हई रे हई रे
जोगिरा सारा रारा रारा
शिखा जी एवं इंदु जी शुभकामनाएं एवं बधाई।
ReplyDeleteथेंक्स .शिखा जी को और इंदु पुरी को ....बधाई.
ReplyDeleteहा हा हा 'ऐसीच है वो तो
हिंदी ब्लोगिंग के लिए जो भी संभव हुआ करूंगी.(असंभव' शब्द मेरे शब्दकोष में नही लिखा है)
ब्लोगिंग मेरा शौक नही मन को सुकून देने,आत्मीय सुख पाने का जरिया है.
और ब्लॉग जगत मेरा एक परिवार है,चाहती हूँ हिंदी ब्लोगिंग उस ऊंचाई पर पहुंचे जहाँ कभी लिखित साहित्य 'था'.
सभी पदाधिकारियों को बधाइयाँ और शुभ कामनाएँ
ReplyDeleteशिखा वार्श्नेय ABBS की अध्यक्ष एवं इंदू पुरी सचिव निर्वाचित होने पर बधाई...
ReplyDeleteअब हिन्दी ब्लॉगिंग का के विकास में कोई संदेह नहीं रहा
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteयह तो बहुत ही खुशी की बात हॆ कि इन संगठनों के माध्यम से विश्व के ब्लागर्स एकत्रित तो हो रहे हॆ.शिखा जी व इन्दु जी को विशेष रुप से बंधाई.अन्य सभी मित्रों को भी शुभकामनायें.
ReplyDeleteजी स्वागत है
ReplyDeleteदो स्वनामधन्य ब्लोग्गर इस ब्रम्हांड संगठन को अप्रतिम ऊँचाई प्रदान करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है .
ReplyDeleteअब इस ठाकुर को अध्यक्ष बना ही दिया गया है तो ये अपने दोनों लूले हाथों को जोड़कर प्रवक्ता जय,वीरू से गुजारिश करता है कि गब्बर ( इन्दुपुरी जी ) के संरक्षण में इस संगठन का कार्य आरम्भ किया जाये और सभी रामगढ (हिंदी ब्लॉग जगत )वासियों से विनर्म निवेदन है कि इस शुभ कार्य मे हाथ बटायें.इस होली पर इस रामगढ में एक और हिट शोले बनाने में अपना योगदान दें..
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यबाद आप सबका.
वीरांगनाओं के हाँथ में ब्लागिंग की कमान ,अत्यंत सराहनीय
ReplyDeleteशिखा जी एवं इंदु जी शुभकामनाएं एवं बधाई।
ReplyDelete@शिखा वार्ष्णय
ReplyDeleteहा हा हा
मुझे गब्बरसिंह बना दिया? दुष्ट! इस बार तो फिर गब्बर नाचेगा होली पर और.....बसंती देखेगी.पर....कांच की गिलास,बोतल्स तोड़ कर फैंकना मना है.गब्बर मधुमेह रोगी है.पैर में कांच लग गया तो रामगढ़ का क्या होगा?
हा हा हा
पर अच्छा लगा आपका ये अंदाज़ मुझे.
प्यार
अरे इंदु जी ! आपके जैसे प्यारे गब्बर के रहते यहाँ किसी और की जुर्रत जो ये रूतबा संभाले???अब तो ये शोले आपके ही कन्धों पर टिकी है.हमें तो वैसे भी गोपनीयता की शपथ खिला दी गई है :) :).
ReplyDeleteप्यार के लिए आभार :)
नव पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteशुभकामनाएं हमारी भी स्वीकार करें,पदाधिकारी और मेरे अखिल ब्रह्माण्ड मित्रों!! बधाईयाँ!!
ReplyDeleteअखिल ब्रह्मांड .............हां अब ठीक है ....टोटले लपेट लिए आप ..दु्न्नो सेनापति को हमारा भी सलाम है जी
ReplyDeleteवाह ! मुबारक हो जी !
ReplyDeleteशिखा जी एवं इंदु जी शुभकामनाएं एवं बधाई।
ReplyDeleteबधाई!
ReplyDeleteजय हो! फागुन मास की ...
ReplyDeleteपदाधिकारियों को पूरे एक ट्रक भांग वाली ठंडाई की बराबर बधाईयां भेज रहा हुं, कबूल फ़रमाएं.
ReplyDeleteरामराम.
वाह ! मुबारक हो जी|
ReplyDeleteमहाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएँ|
क्या जलवे हैं हिंदी ब्लॉगिंग के भी ...ब्रह्माण्ड सुंदरियों शिखाजी और इन्दुपुरी जी बहुत बधाई!
ReplyDeleteब्रह्मण्ड स्तर का संगठन ज़रूरी भी था. और इसकी कमान शिखा जैसी जुझारू पत्रकार को सौप कर अच्छा किया गया. इंदु जी भी है. घर से ले कर ब्रह्मंड तक महिलाओं की ही चल रही है. इसलिए अब उम्मीद की जानी चाहिए की स्त्री-शक्ति ब्रह्मांड को भी राईट कर देंगी. ब्लागिंग तो वैश्विक है ही. अब उसके ब्रह्माण्ड तक जाने का सही समय आ गया है. जय ब्लागिंग...
ReplyDeleteअध्यक्षा, शिखा वार्श्नेय जी एवं सचिवा, इंदू पुरी जी को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ |
ReplyDeleteबधाई और शुभकामनायें!
ReplyDeleteआप दोनो को हमारी हार्दिक बधाई । आशा करती हूँ कि इस ब्लाग के माध्यम से हिन्दी ब्लागिंग को विश्व स्तर पर एक नयी पहचान मिलेगी ।
ReplyDeleteजहाँ अच्छे लोग अच्छे विचार और उद्देश्य से एक साथ मिलजुल कर कार्य करें उन्हे ईश्वर भी अपनी आशीष स्वयं ही देते है ।
शिखा जी और इंदु जी को बधाई हमारा पुरज़ोर सहयोग और समर्थन आपकेो साथ है ।
ReplyDeleteशिखा जी और इंदु जी दोनों को बधाई. शिखा जी को मैं थोडा जानता हूँ इसलिए उनको यहाँ देख के अच्छा लगा.
ReplyDeletebahut bahut badhai or subhakamnaye
ReplyDeleteपता नहीं दाल में काला हॆ या दाल ही काली हॆ?
ReplyDelete.......मामला....कुछ..हॆ.
badhaee sabhi ko
ReplyDeleteaap sabhi kobadhai.
ReplyDeleteमै जब गोरखपुर से गुजरी तो एक महिला को टैम्पो के स्टारिंग पकड़ टैम्पो चलते देखा....
ReplyDeleteमै अलीगंज के एक पट्रोल पम्प पर एक लड़की को पट्रोल भरते देखा तो अवाक् रह गई..........
मैने एक लड़की को सब्जी की दुकान पर बैठे देखा और पूछा तुम पड़ाई क्यों नहीं करती सब्जी क्यों बेच रही हो ............. उसने टपक से उत्तर दिया "दीदी मेरे पिता जी नहीं है और हम ६ भाई बहन है मै सबसे बड़ी हूँ अगर मै और मेरी माँ काम नहीं करेगी तो हम खाएगे क्या .........................
उसकी दुकान इस पुरुष प्रधान समाज में करारा जवाब है ..........................
मुझे लगता है यह महिलाए असलियत में सच्ची और असली विरागनाये है क्योंकि संसार की जंग में यह खुद की सेना और खुद की सिपाही है............. यह अपनी जंग खुद लड़ रही है और शयद लडती रहेगी
मै जानती हूँ एक दिन यह अपनी लड़ाई जीतेगी..................
...............................................कुछ लोग चापलूसी में जबरिया उन्हें विरागना बना रहे जो चारो तरफ पुरुष मानसिकता कि तहेत सामाजिक संरक्षण में जी रही है.... और नेट पर आकर ब्लॉग जगत में टू पु - टू पु करती रहती है यह कैसे विरागनाए????????????????
इनका महिलओ का तो अल्ला मालिक ..........................................................:)>